नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे के व्यापार का धंधा खत्म नहीं हुआ है और शहर में लुका छुपी से यह धंधा लगातार चला हुआ है। लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम चिट्टे के व्यापार का खत्म करने के लिए तैयार बैठी है और जैसी ही उन्हें सूचना मिलती है वे चिट्टे का धंधा करने वालों को धर दबोच बहुत लेती है।…पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के चकरेडा मोहल्ले के समीप एकचिट्टे का धंधा करने वाले एक परिवार के घर में छापा मार है। पुलिस ने जहां इसमें चिट्टे की खेप बरामद की वहीं कुछ गिरफ्तारियां भी की है।… पकड़े गए लोग कबाड्डी का कारोबार करते हैं। इसमें मुख्य आरोपी फरार है।