नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला विक्रम बाग में प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ जिसमें सरस्वती से इस्तगफार को प्रधान बनाया गया। इस्तगफार दूसरी बार एमसी के प्रधान बने हैं। उधर स्कूल प्रबंध समिति की कार्यकारिणी में उप प्रधान उषा रानी जबकि रानी, पूनम, बाला देवी, पिंकी को सदस्य चुना गया।