नाहन: राजकीय उच्च विद्यालय केंट प्रबंधन समिति के सदस्य आज उपायुक्त सुमित खिमटा से मिले। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल में 4भवनो के निर्माण के लिए मांग की। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि कमरे में होने की चलते छोटे बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।… पुराने कमरों की छत मे प्लस्तर गिरता रहता है जिसके कारण काफी खतरा बना रहता है।…. एसएमसी में इस बाबत उसे समस्या का निधन करने की मांग की है। उधर उपायुक्त ने कुछ समस्या पर गौर करते हुए इस पत्र को बीडीओ के लिए मार्क किया।