नाहन: हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी बढ़ती गाद के कारण सिकुड़ती जा रही है।… इस पवित्र झील को रेणुका जी सेवा समिति द्वारा साफ सुथरा करने का बीड़ा उठाया गया था। यह समिति पिछले 6 माह से उक्त झील को श्रमदान कर साफ कर रही थी।.. वन्य प्राणी विभाग द्वारा समिति को हाल ही में झील को साफ करने से रोका गया।… उक्त समस्या को लेकर जून का सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त सुमित खिमटा से मिला
और उन्होंने उपायुक्त से इस गंभीर समस्या को लेकर चर्चा गई उन्होंने कहा हमें गाद साफ करने दी जाए, या फिर संबंधित विभाग झील में पड़ी गाद को साफ करवाए। समिति के सदस्यों ने कहा कि झील में काफी संख्या में पेड़ पड़े हैं, जो सड़ चूके है। उधर और गाद में से गंदी बदबू भी आ रही है।.. उधर उपायुक्त ने वन्य प्राणी के अधिकारी से इस बाबत बात कर इस समस्या का हल करने के लिए कहा। इस प्रतिनिधि मंडल में श्री रेणुका सेवा समिति के सदस्य कुलदीप ठाकुर, निशा राजपूत शालिनी अग्रवाल आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।