नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में उखाड़ी जा रही टाईलो के मध्यनजर देर रात जेसीबी द्वारा माल रोड पर पानी के कनेक्शन तोड़ दिए गए हैं जिसके चलते माल रोड की कच्ची सड़क पर पानी फैल गया है जिसके कारण सड़क में दलदल बन गई है। प्रस्तुत फोटो में आप दलदल बनी सड़क की हालत को देख सकते हैं। जिससे आम रहागीर का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार यहां दो पानी के कनेक्शन टूटे हैं जिसके कारण यहां पानी सड़क पर आया है।… स्थानीय दुकानदार व लोगों कहा की टाईल उखाड़ने का काम सही तरीके से नहीं किया जा रहा है जहां टाईल उखाडी जा रही है वहीं पर टूट रही पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण आम आदमी परेशान है। जिनके कनेक्शन टूटे हैं उन्हें स्वयं अपने कनेक्शन ठीक करवाने पड़ रहे हैं विभाग द्वारा कोई भी कार्य इसमें नहीं किया जा रहा है। सही प्रबंध के तहत लोक निर्माण विभाग को एक प्लंबर की भी तेनाती करनी चाहिए जो टूटी हुई नालियों को जोड़ सके।… लगता है कि शहर की सड़क की टाइल को तोड़ने का मकसद रखा गया है। लेकिन इससे हो रही परेशानी को नजर अंदाज किया जा रहा है जिससे आम आदमी बुरी तरह परेशान है।… प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार, प्रदेश सरकार के नुमाईदो, जिला प्रशासन को इस समस्या का हल करना चाहिए।