नाहन: भगवान श्री जगन्नाथ जी यात्रा मंडल की एक बैठक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ जी की 16 वीं रथ यात्रा होगी। इसी दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी के प्रवेश द्वार के लोकार्पण भी होगा।. यह भव्य द्वार दिल्ली गेट के समीप बनाया जा रहा है। बैठक में लोक निर्माण विभाग से शहर में चल रहे सड़क के कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की गई। उधर बैठक में बताया गया रथ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर फूलों की बारिश की जाएगी। सड़क पानी का छिड़काव किया जाएगा जिसे सुधारो को चलने में कोई कष्ट ना हो। बैठक में यात्रा के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी अपील की गई।।इस बैठक में सत्य साई बाबा समिति,नाहन से प्रतिनिधि मंडल,अविनाश खिल्लन ,दुर्गेश चौधरी, केवल कृष्ण शर्मा ,डॉक्टर सबलोक , सुखदेव शर्मा,मदन लाल सिंगला, संजीव मित्तल, अमिल अग्रवाल,बिल्ला भाई, रामेश्वर भगत , मंडल के सदस्य मनीष गर्ग , योगेश जैन , प्रवीण सेवल ।अशोक बंसल,शकुन गुप्ता, मनु कंवर, सतीश गर्ग , गुरमुख सिंह , चतर सिंह , अमित बंसल , राजेंद्र गुरुजी , भूपेंद्र गुप्ता , सुनील शर्मा , विनोद बंसल , अंकित चौधरी , मनोज पटेल , नीरू ठाकुर , दीपा वर्मा , कविता , मुस्कान , नैना , शारदा , कीर्ति शर्मा , संदीप गुप्ता उपस्थित रहे।