नाहन: रेणुका जी थाना के अंतर्गत महीपुर में आज एक युवक की पानी के कुंड में डूब कर मौत हो गई है। पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है।.. बताया गया की डूबने से पहले युवक एक युवक को अपनी वीडियो बनाने के लिए कह रहा था और इस दौरान जब उसने छलांग लगाई तो वह उसके बाद ऊपर नहीं आया और उसकी डूब कर मौत हो गई। इसके बाद युवक ने सभी लोगों को इकट्ठा किया उसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने युवक की लाश को बाहर निकाला इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में साकिब उमर 20 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश जो नाहन में किराए के मकान में रहता था कि डूब कर मौत हुई है । युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया है।