नाहन: दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नाहन में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस महिला सशक्तिकरण पर आधारित रहेगा।जिला आयुष अधिकारी राजन सिंह ने बताया कि विश्व योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रहेगी ताकि महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक कल्याण को बढ़ावा मिल सके। और महिलाएं स्वास्थ्य आत्मविश्वास से भरपूर रहे। राजन सिंह ने बताया कि यहां योग शिविर का कार्यक्रम शहर के पक्का तालाब के समीप आस्था स्कूल परिसर में होगा। उन्होंने बताया कि योग शिविर 6:45 पर आरंभ होगा और करीब एक घंटा तक योग शिविर चलेगा।.. इस योग शिविर में नोडल ऑफिसर डॉ रेनू शर्मा, डॉ भरत तोमर डॉ.आदिति डॉ. ममता जैन, डॉ. इंदु भारद्वाज होंगे।