….
नाहन: तिलोरधार विकासखंड के अंतर्गत चांदनी पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल पंचायत प्रधान संतोष देवी की अध्यक्षता में उपायुक्त सुमित खिमटा से मिला।.. संतोष देवी स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि ग्राम गांव अंबोन व जनादिया में एक बरसाती नाला परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां बरसात को कच्चा चैनल बनाना पड़ता है जिससे बरसात में मलबा स्थानीय लोगों के घर में न घुसे। ग्रामीणों ने बताया कि अभी बरसात से पहले उक्त नाले में कच्चा चैनल नहीं बना है। जिससे बरसात के दिनों में घरों को खतरा सकता है। इसलिए उक्त कच्चा चैनल बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत की जाए जिससे दोनों गांव के लोगों बरसात में परेशानी का सामना न कर सके। उधर उपायुक्त ने आश्वासन देते संबंधित एसडीएम को पत्र मार्क किया है।