नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के कैम्पस में सभी अध्यापकों और बच्चों ने योग किया और उसके बाद भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कन्याल ओपी शर्मा प्रवक्ता इतिहास बच्चों को योग के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहां की प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों ने योग की शुरू किया था और और आज पूरे विश्व को लोग योग के मेहता को समझ रहे हे उन्होंने कहा कि हमे प्रति दिन अपने स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में भारत ने यूएनओ के समक्ष योगा दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था और 177 देशों ने इसका समर्थन किया था और उसके बाद पूरे विश्व में योग के प्रति लोगो का रुझान बड़ गया है। इस अवसर पर यशपाल सिंह DPE, सुशील कुमार PET, विनोद शास्त्री, रंजना शर्मा, अनिला शर्मा, विनीता नेगी, कमलेश कुमारी, जोगिंदर सिंह, नीलम कुमारी दौलत राम, गीता राम , आदि अध्यापकों ने भी योग किया ।