नाहन: एक लंबे समय के बाद जिला मुख्यालय नाहन में लोग पेयजल के लिए सरकारी नल की ओर आ रहे हैं। जी हां जिला मुख्यालय नाहन में ढाबो मोहल्ले में पिछले कुछ सप्ताह से पेयजल की किल्लत आ रही है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत एक्सईन से लेकर एसडीओ को भी इस बाबत शिकायत पत्र दिया है। लेकिन अभी तक मोहल्ले में पानी की समस्या का हल नहीं हुआ है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि ढाबो मोहल्ला में सरकारी नल के समीप लोगों ने पानी भरने के लिए अपने बर्तन लगाए है। इस नल में पानी कुछ देर के लिए आता है जिससे लोगों को थोड़ा पीने का पानी मिल जाता है। शहर में इक्का दुक्का स्थल है जहां पर एक हेडपंप और सरकारी नल चल रहे हैं। और यह स्रोत लोगों को पेयजल की किल्लत से बचा रहे हैं। विभाग सप्लाई प्रबंध बनाने में नाकाम क्यो बना हुआ है।
शहर में कही जगह ओवरफ्लो हो कर बह रहा पानी..
शहर में कहीं जगह पानी की किल्लत आ रही है तो वहीं कहीं जगह पानी और ओवरफ्लो होकर भी बहता है। शहर में पानी की व्यवस्था को बनाए जाने में जल शक्ति विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जो लोग बहुमूल्य पानी को बेकार में सड़क में बाहर रहे हैं उनके खिलाफ जल शक्ति विभाग कोई भी कम नहीं उठा रहा है उनके पानी खोलने वाले कर्मचारी रोजाना यहां दृश्य देखते हैं। उधर आला अधिकारी भी अपनी कुर्सी से चिपके हैं और कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।…. यह मूल बात यह है कि जल शक्ति भाग जिनका पानी नहीं मिल रहा है उनको पानी उपलब्ध करवाई और जो पानी बेकार में बहा रहे है उनके खिलाफ एक्शन ले।