नाहन: शहर के मालरोड पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारी शहर में और फ्लोर होकर गिर रहे पानी पर नियंत्रण करने के लिए कोई भी योगदान नहीं दे रहा है।.. एक तरफ जहां लोग सरकारी नल से पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं विभाग उन्हें पानी नहीं उपलब्ध करवा रहा है उधर जो लोग पानी सड़क में बेकार गिर रहे हैं उन पर भी जल शक्ति विभाग कोई एक्शन नहीं ले रहा है।… प्रस्तुत फोटो माल रोड पर नगर परिषद की बिल्डिंग की है। जहां रोजाना पानी और ओवरफ्लो होकर सड़क में बह रहा है। आज भी 3 घंटे पानी और ओवरफ्लो होकर बहता रहा।.. बता दे कि यह पेयजल की टंकियां बिजली बोर्ड, ग्रामीण बैंक व निजी दुकानों की की है ये सभी नगर परिषद के किराएदार हैं। स्थानीय लोगों में शमशेर ठाकुर जितेंद्र शर्मा, जोगिंदर सिंह, रोशन अली, जयदेव आदि ने स्थित नगर परिषद के दो मंजिला भवन के ऊपर पिछले लंबे समय से पेयजल की टंकियां का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप और ओवरफ्लो पानी को देख सकते हैं पिछले लंबे समय से यह पानी लगातार ओवरफ्लो होकर सड़क पर गिर रहा है।… स्थानीय लोगों ने इस बाबत जल शक्ति विभाग को भी कई मर्तबा शिकायत कर दी है लेकिन इसके बावजूद टंकी का ओवरफ्लो पानी नहीं रोका गया है।