नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नई बन रही तारकोल वाली सड़क के साथ पानी की निकासी का भी उचित प्रबंध रखा गया है। बरसाती पानी की निकासी के लिए सड़क के किनारे लोहे के झरने लगाए जा रहे हैं। प्रस्तुत फोटो मालरोड की है जहां पर कामगार लोहे के झरने लगा रहे हैं।.. गौर हो कि माल रोड पर जब टाइल थी उस समय बरसाती जल की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया था।..
जिसके कारण टाईल वाली सड़क में मौजूद बड़े गड्डो में पानी में इकट्ठा हो जाता था। और एक तालाब का रूप ले लेता था। जिसके कारण राहगीरों स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।… बहरहाल नई बनी सड़क बरसात में कितनी कारगर होगी बरसात के मौसम में देखा देखा जाएगा।