नाहन: शहर के माल रोड पर स्थित शौचालय पर ताला लटकाया गया है। जिसके चलते रहागीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया की टाईल वाली सड़क को उखाड़ते समय शौचालय की नाली टूट गई थी जिसके बाद उक्त नाली को लोक निर्माण विभाग द्वारा वास संबंधित ठेकेदार द्वारा ठीक नहीं करवाया गया। उधर नगर परिषद ने पानी के कारण बदबू होने पर शौचालय पर ताला लटका दिया।… पिछले दो दिन से शौचालय बंद होने के चलते पुरुष महिला दोनों को परेशान होना पड़ रहा है। पुरुष जहां पेशाब के लिए चौगान के समीप शौचालय में जा रहे है
वहीं महिलाएं दिल्ली गेट के पास स्थित शौचालय में जा रही है। उधर नगर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को शौचालय की नाली को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।…