नाहन: अंजुमन इस्लामिया कमेटी नाहन ने एक गरीब महिला की मदद कर उसे दो बिस्वा जमीन दान की है। जानकारी के अनुसार अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद के पास एक महिला बाला देवी निवासी धगेडा मदद के लिए आई थी। और बॉबी अहमद व अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों द्वारा बहन बाला देवी को धगेडा में दो
बिस्वा जमीन दान की गई।… गरीब बाला देवी ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी व अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद का आभार जताया है।