नाहन: शहर के कच्चाटेंक बसस्टैंड में स्थित बहुमंजिला पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कार्ड एचआरटीसी को पैसा देने के बाद भी वाहन चालकों के वहां सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार बहूमंजिला पार्किंग में आशीष कश्यप और प्रदीप बत्रा की गाड़ियां पार्क थी जिसे विगत रात्रि किसी अज्ञात वाहन चालक ने निकलते समय टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में दोनों गाड़ियों में डेंट पड़े हैं।.. दोनों व्यक्तियों ने इस बाबत संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की। जिसमें बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगाऐ जाने की मांग की गई है।