नाहन::शहर के कोलावाला भूड़ में आज एक तेंदुए ने स्थानीय एक ग्रामीण पर व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। तेंदुए की हमले से ग्रामीण घायल हुआ है।… जानकारी के अनुसार अख्तर उम्र 43 वर्ष निवासी कोलावाला भूड़ जब गांव के समय पर जंगल में बकरियां चुका रहा था तो अचानक एक तेंदुए ने उसे पर हमला कर दिया। इस इस हमले में अख्तर अली की आंख और हाथ पर जख्म आए है। मौके पर 108 एंबुलेंस द्वारा घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां 108 एंबुलेंस की ईएमटी कोमल व पायलट राहुल ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को लाया। कोलावालाभूड़ पंचायत के लोगों ने वन विभाग से उक्त तेंदूऐ को पकड़ने की मांग की है जिससे भविष्य में कोई ग्रामीण तेंदुए के हमले से घायल ना हो। स्थानीय ग्रामीणो ने कहा कि इसकी जगह कोई बच्चा या महिला होती तो वहां जिंदा ना बचती।