नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बन रही नई तारकोल वाली सड़क में सही तरीके से काम नहीं हो रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन पाइपों को तोड़ा गया उन्हें दुरुस्त नहीं करवाया गया।… उधर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा टूटी पाइपों में लॉक लगाकर उन्हें बंद कर दिया जा रहा है।…. ऐसा ही नगर परिषद की पाइपलाइन के साथ भी किया गया जो माल रोड स्थित शौचालय की है, उक्त पाइपलाइन को भी लॉक लगाकर बंद कर दिया गया और जमीन में दबा दिया गया। ऊपर से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को तारकोल से पक्का कर दिया गया, इस दौरान माल रोड का शौचालय पिछले तीन दिन से लगातार बंद रहा।… आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने उक्त पाइप को ढूंढने के लिए भरसक प्रयास किया। पाइप को ढूंढने के लिए सड़क को भी तोड़ा गया।… फोटो में आप टूटी तोड़ी जाए सड़क देख सकते हैं।… इसी तरह कई पैसे सड़क में ऐसी दबी है जिन्हें लॉक लगाकर बंद किया गया है।.. और जिनकी यह पाइप है अपनी पाइप ढूंढने के लिए सड़क को तोड़ेंगे और सड़क का नुकसान होगा।… अगर तारकोल का मिक्सर डालने से पहले लोक निर्माण विभाग उक्त पाइपों को जोड़ देता तो उनकी सड़क नहीं टूटती।