नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गोवंश की हालत देखी जा सकती है।…गाय माता का दूध सभी पीते हैं, कोई भी धर्म का व्यक्ति हो गाय का दूध जिंदगी पर पीता है। इसलिए गाय के लिए सब का फर्ज है कि इसकी सुरक्षा करें और इन्हे सड़कों पर यूं ही ना भटकने दे।.. जिला मुख्यालय नाहन में एक लंबे समय से गोवंश सड़कों पर भटक रहा है। इनमें आवारा गाय तो है ही साथ में जिन लोगों ने शहर में गाय पाल रखी है वह भी अपनी गाय को आवारा सड़कों पर छोड़ देते हैं।.. उन्हें केवल गाय के दूध से मतलब है। … शहर में ऐसी कई दुर्घटना हो चुकी है जिसमें गाय तड़प कर अपनी जिंदगी गवां आ चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा गाय को सड़कों पर आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।… पूर्व उपायुक्त रामकुमार गौतम के समय में दो बार गाय को छोड़ने वालों के खिलाफ एक्सन लेने की बात कही गई लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया मौजूदा मौजूदा उपायुक्त द्वारा भी शहर में आवारा गाय छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ शहर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है।