नाहन: कोलर में आज सिरमौर क्रिकेट क्लब द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच हुआ। जिसमें स्कॉलर होम ने में कोलर को पांच विकेट से पराजित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की पंचकूला की उपाध्यक्ष सुदेश रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां स्कॉलर होम इलेवन और कोलर के बीच में खेला गया। जिसमें कोलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए जिसमें विकास ने 82 देशराज ने 52 रन बनाए। उधर स्कॉलर होम पांच विकेट से यह मैच जीत लिया यहां पर अंकुश धारीवाल ने 101 रन का शतक मारा वे नॉट आउट रहे।.. इस मैच में अंकुश धारीवाल मैन ऑफ द मैच रहे। इसी तरह प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज योगेश कोलर,बेस्ट बैट्समैन अंकुश धारीवाल, बेस्ट बोलर गोपाल सिंगटा रहे। विजेता टीम व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।.. इस मौके पर सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आसानी की सचिव राजेंद्र बबी,कोच मोहन प्रकाश शर्मा सहायक आलोक कटोच, मैच अधिकारी अंपायर दीदार सिंह रोहित ठाकुर, दक्ष कुमार रहे।