नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सफाई व्यवस्था चरमराई रही हुई है। शहर में कूड़ा समय पर नहीं उठाया जाता है और जहां पर बोर्ड लगे हैं कि कूड़ा फेंकना माना है वहीं पर कूड़ा फेंका जाता है। और जो यहां कूड़ा फेंकेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरव की स्थान पर कूड़ा फेंकने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी आती है इसके बावजूद भी स्थानीय लोग ही कूड़ा फेंकते हैं उधर स्पाई करने वाले कम कर्मचारी भी इधर-उधर से कूड़ा उठाकर वही फेंकते हैं। फिर यहां बोर्ड लगाने का मतलब क्या रहा। शहर के माधुरी चौक, दमकल विभाग के कार्यालय के पास, जेबीटी स्कूल के समीप, कैंट स्कूल के समीप यह प्रतिबंध बोर्ड लगे हैं और वहीं पर कूड़ा फेंका जाता है।