# नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत मोगीनंद में पिछले तीन माह से बिजली के कट लगातार लग रहे है जिसके कारण स्थानीय लोग काफी परेशानी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली के कट रोजाना दोपहर के समय लग रहे हैं इस समय भीषण गर्मी पूरे उफान पर होती है। ऐसी स्थिति में बिजली न होने का अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों को किस तरह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कट दोपहर में 2बजे से 4 बजे तक लगते हैं। इस दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ... स्थानीय लोगों में सतीश कुमार, मीना देवी, मदन कुमार, दर्शन सिंह आदि ने बिजली बोर्ड विभाग से मांग की है कि बिजली कट की समस्या का निदान किया जाए।.. उधर बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बिजली के ओवरलोड के चलते यह समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समस्या का समाधान किया जाएगा और यहां पर ट्रांस फार्म लगाए जाएंगे जिससे उक्त समस्या का समाधान किया जा सके।..