नाहन: शहर की रानीताल बाग के समीप में मोबाईल चोरी करने वाला स्थानीय युवक दिल्ली गेट पर अपने दोस्त के जश्न मनाया। हलवाई की दुकान से जलेबी खाने के बाद बाहर निकाला तो कुछ लोगों उसे पहचान लिया और मोबाइल के मालिक को इसकी सूचना दी। जिसके मोबाइल मालिक का बेटा दीपक गुप्ता व हरजीत सिंह मोके पर पहुंचे। और दोनों ने युवक को पकड़ लिया और उस मोबाइल बरामद किया।… इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी करने वाली युवक का नाम राहुल है जो मसानपुरा मोहल्ला का रहने वाला है। उधर यह युवक नशे का भी आदी है जो अपने नशेड़ी दोस्तों के साथ रहता है… बरहाल मोबाइल चोरी के साथ शहर में अन्य चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। इन घटनाओं में छोटी चोरी से लेकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जितने भी चोरियां की जा रही है उनमें लगभग नशेड़ी युवा ही सामने आ रहे हैं।… हाल ही में रानीताल मोहल्ले में लकड़ी काटने की मशीन चोरी के केस में स्थानीय लोगों ने जिस युवक को पकड़ा था वहां एक नशेड़ी था। .. अपनी नशे की लत दूर करने के लिए नशेड़ी चोरी जैसा घिनौना अपराध कर रहे हैं।.. नाहन शहर के अभिभावकों को अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखना पड़ेगा जो शहर में नशेड़ी युवकों की संगत में ना आए। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शहर में किसी भी प्रकार के नशे के व्यापार को बंद करने में जुटी हुई है। शहर में सभी लोगो को चौगस रहना पड़ेगा और अपना कोई भी सामान हर कहीं बाहर या छत पर नहीं रखना होगा जिससे वह चोरी ना हो जाए। साथ शहर में हर दुकानदार को अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था करनी होगी। गौर हो कि आज की चोर की पहचान भी सीसीटीवी कैमरे से की हुई जिसे बाद में आसानी से पकड़ा गया।