नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग में लगातार मछलियां मर रही है और इन मछलियों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उधर मछलियों को बचाना दूर की बात रही मरी मछलियों को तालाब से हटाया तक नहीं जा रहा है। जिसके कारण रानीताल बाग में गंदी बदबू का आलम है। … बता दे कि पिछले लंबे समय से तालाब में मरी मछलियां सड़ रही है। और उन्हें निकालने के लिए नगर परिषद द्वारा कोई भी कम नहीं उठाया गया है।… इससे पहले जब कालीस्थान तालाब को खाली किया गया था उस समय वहां से लाई गई मछलियों को भी रानीताल में शिफ्ट किया गया था यह मछलिया काफी तादात में मरी थी और मरी मछलियों के ढेर रानी लाल के किनारे लगाए गए थे जो काफी समय तक लगे रहे।.. शहर के ओल्डेस्ट लोगों में जय किशन शर्मा, दिग्विजय ठाकुर, सुरेंद्र मोहन, जगदीश शर्मा ने बाग की सुंदरता को बनाए रखने के लिए और तालाब में मरी मछलियों को बचाने की मांग की है।