नाहन: शहर के अमरपुर से मजदूर चौक को जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल पड़ी है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि सड़क टूटी हुई है। इस सड़क का प्रयोग लोग ज्यादातर शॉर्टकट मार्ग के रूप में करते है। उक्त सड़क में दो पहिया वाहन चालक कई मर्तबा ठोकर खाकर गिर जाते हैं।.. स्थानीय वार्ड मेंबर और नगर परिषद द्वारा उक्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कम नहीं उठाया गया है।.. स्थानीय It’ll ने उक्त सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है जिससे यहां पर आना-जाना सुलभ हो सके।