नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में देर रात्रि 10:00 बजे स्थानीय युवकों के एक गुट द्वारा एक प्रवासी मजदूर को बुरी तरह पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें घायल मजदूर बुरी तरह घायल हुआ है, मजदूर की बाजू में फ्रैक्चर हुआ है। प्रवासी मजदूर को नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर दीपक जोकि बिहार का रहने वाला है को स्थानीय युवक राजन शर्मा ऊर्फ मोंटी, मोहित पंवार,दुकानदार अजीत कुमार अन्य 4 युवकों ने मिलकर पीटा है। प्रवासी मजदूर के शरीर पर चोटें आई है। युवक का देर रात्रि मेडिकल कॉलेज में पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया है और अभी यह मेडिकल कॉलेज नाहन में ही दाखिल है।.. युवक को पीटे जाने का अभी पता नहीं लगा है पुलिस ने इसमें उक्त युवको के खिलाफ मारपीट का मामला मामला दर्ज कर लिया है।