नाहन: थाना कालाआंब की पुलिस टीम ने नाहन के दो युवक युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार शनिवार गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर, नजदीक काली शाम को मंदिर कट्टाघाट सैनवाला के समीप एक HONDA Activa Scooty A/F नम्बर पर बैठे एक युवक व युवती जिन्हाने अपना नाम अनुज शर्मा उर्फ जाट पुत्र श्री जानकी नाथ शर्मा निवासी मकान न0 288/ 08 नजद गुन्नुघाट नाहन जिला सिरमौर व युवती ने प्रिति अग्रवाल, निवासी अप्पर स्ट्रिट गुन्नुघाटा नाहन नाहन जिला सिरमौर के कब्जे से 7.1 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना काला आंब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम ( ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को आज को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपियों अनुज शर्मा व प्रिति अग्रवाल को 03 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।