नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कला आम के अंतर्गत मोगीनंद में खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है।.. पिछले दो माह से मोगीनंद क्षेत्र में निजी व सरकारी जमीन में अवैध खनन कर किया जा रहा है जिससे जमीन व पेड़ पौधों को नुकसान हो रहा है। अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे। इस अवैध खनन में आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत खनन अधिकारी, वन अधिकारी, उपयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक इसकी दो बार शिकायत कर दी है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन नहीं रोका गया है। और ना ही मौके पर प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर कोई निरीक्षण किया है।.. उधर मिली जानकारी के अनुसार उक्त उक्त क्षेत्र में रोजाना यह जेसीबी मशीन से खनन किया जा रहा है और पांच टिपर रोजाना यहां काम में लगे हुए हैं।.. अवैज्ञानिक तरीके से खनन काफी गहराई में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा है की बरसात में उनके घरों को इससे नुकसान होगा जिसका जिम्मेदार कौन होगा। लोगों ने प्रशासन से इसमें जल्दी एक्शन लेने की मांग की है जिससे उनके घर बस सके और अवैध खनन रोका जा सके।