नाहन: उप मंडल दंडाधिकारी(एसडीएम) कार्यालय में स्थित आरएलए ब्रांच में आज कोई भी कर्मचारी ना होने के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा उन्हें अपने लाइसेंस संबंधित कार्य आज न होने कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा। कई लोग इस ब्रांच के बाहर घंटे इंतजार करते भी देखे गए। लेकिन इन्हें किसी भी ने यही नहीं बताया कि यहां संबंधित कर्मचारी नहीं आएगा। और न ब्रांच के बाहर कोई सूचना का पर्चा लगा था जिससे लोगों को इसके बारे में पता लग सके। बाद में कार्यालय एसडीएम ने बताया कि आरएलए में एक ही कर्मचारी तैनात है जो हाई कोर्ट में किसी काम से गया है।.. इसलिए आज कोई कार्य नहीं हो पाएगा।… गौर हो कि आरएलए ब्रांच में एक ही कर्मचारी सारा काम कर रहा है। पहले यहां एक कर्मचारी और भी था जिसे उपायुक्त कार्यालय में तैनात किया गया। जिसके कारण यहां पर काम का बदला एक ही व्यक्ति पर पड़ चुका है। जिला प्रशासन को उक्त समस्या का समाधान करना होगा और प्रदेश सरकार के संज्ञान में यह मामला लाकर यहां अतिरिक्त नियुक्तियां करवानी चाहिए जिससे यहां पर सही से काम चल सके।…