नाहन: पिछली वर्ष बरसात में हरिपुर मोहल्ला स्थित पटवार खाना का डंगा गिर गया था जो आज तक जस का तस पड़ा है। आज 1 साल भी जाने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा उक्त डंगे को दुरुस्त नहीं गया है। लेकिन पटवार खाना…कानूनगो कार्यालय जरूर बन गया है। प्रस्तुत फोटो में आप टूटा डंगा और इसमें पड़े पत्थर को देख सकते हैं।.. अब बरसात का मौसम शुरू हो जाने के कारण काफी परेशानी बनेगी और दंगे की मिट्टी सड़क में बहेगी। उधर बता दे की कानूनगो कार्यालय की एक तरफ जहां पर डंगा गिरा है वहीं दूसरी तरफ जिस व्यक्ति की जमीन है उसने खुदाई की है, जिससे कानूनगो कार्यालय को खतरा बन गया है क्योंकि अप व्यक्ति ने भी यहां पर डंगा नहीं बनाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उक्त मलबे को उठाने की मांग की है।