नाहन: पथ परिवहन निगम द्वारा नाहन बस स्टैंड परिसर में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। लगता है इस बार भी लोगों को इस बरसाती में पानी परेशान होकर बस का इंतजार करना पड़ेगा।
अभी तो बरसात की कुछ फुवांरे ही आई है,और यह समस्या सामने आ रही है। पथ परिवहन निगम ने उक्त समस्या का समय रहते कोई निदान का कोई उपाय नहीं सोचा। अब आम आदमी को बस स्टैंड के अंदर पूरे बरसात के मौसम में परेशान होना पड़ेगा। प्रस्तुत फोटो में आप बस स्टैंड परिसर में बरसात का एकत्रित पानी देख सकते हैं