नाहन: शहर के रानीताल के पास यूं तो सभी गाड़ियां पार्क है लेकिन एक गाड़ी इसमें से ऐसी है, जो जब से लगाई गई है तब से वैसी की वैसी खड़ी है जिसे उसके मालिक ने यहां पार्क तो कर दिया उसके बाद वापस मुड़कर उसकी तरफ देखा तक नहीं है। इस गाड़ी के कहीं चालान हो चुके हैं इसके बावजूद भी इसका मालिक राजकुमार निवासी कच्चा टैंक अपनी गाड़ी को लेने यहां नहीं आया है।. यहाँ सब गाड़ियां को उनके मालिक ले जाते है। लेकिन यह गाड़ी यहां से नही हटती। यह गाड़ी लंबे समय से लावारिस की तरह यहां पार्क है।.. पुलिस स्थानीय लोगों के कहने पर यहां चालान तो कर देती है लेकिन उसके बाद भी गाड़ी का मालिक इसे उठाने नहीं आया है।.. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त गाड़ी को क्रेन से उठाया जाए।