नाहन :पच्छाद विकासखंड के अंतर्गत नैनाटिक्कर बसस्टॉप पर पिछले कई महीनो से बंद पड़ा है जिसके कारण आम रहागीर, यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. और उन्हें मजबूर होकर खुले में शौच करना पड़ता है।
जिसके कारण स्वच्छता अभियान पूरी तरह से फेल हो चुका है। ..प्रस्तुत फोटो में आप शौचालय में लटका ताला देख सकते हैं। नैनाक्कर बसस्टॉप पर काफी संख्या में बसे रूकती है और यात्री खुले में जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह शौचालय पंचायत द्वारा लगाया गया है और इस शौचालय में पानी और इसकी देखरेख करने वाले कर्मचारी की कमी है जिसके कारण यह शौचालय बंद किया गया है।.. नैनाटिक्कर में आए यात्रियों में गुमान सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, राधिका पंवार, दिनेश तोमर ने पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन से उक्त शौचालय को चलाने की मांग की है।