नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कलाआम में पिछले एक दशक से चल ही प्रदूषण व अव्यवस्था की कमी को लेकर स्थानी ग्रामीणो का एक दल कालाआम से पैदल डीसी ऑफिस नाहन पहुंचा है।.. उपायुक्त कार्यालय आने के बाद स्थानीय लोगों ने एक शिकायत पत्र उपायुक्त को सौपा। शिकायत पत्र में बताया गया कि औद्योगिक इकाइयों से वेस्ट मटेरियल को हर कहीं फेंक रही है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। उधर इसी तरह उद्योग कैसे निकल धुए का कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है।.. औद्योगिक इकाईयों की लोडिंग अनलोडिंग सड़क के बीच में की जाती है जिससे आम रहागीरों और स्थानीय लोगों को चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।… स्थानीय लोगों ने बताया कि काला आम प्रदूषण के चलते 90% लोगों को चर्म रोग की बीमारी हो गई है।.. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को कहा कि अगर 10 दिन के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह।उपायुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में दिनेश अग्रवाल, पुष्पा, हर्ष, राहुल, आरुषि, नीरज, राहुल आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।