नाहन: नाहन के अमरपुर मोहल्ला में विगत रात्रि 11:00 बजे एक युति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूपा उम्र 30 वर्ष अमरपुर मोहल्ला की मृत्यु हो गई है। रूपा को मृत्यु अवस्था में नहान मेडिकल कॉलेज लाया गया था। बताया गया कि रूपा अपने घर में बेहोश हो गई थी और उसके पिता ने उसे पानी भी पिलाया। इसके बाद वे उसे 108 के माध्यम से नहान मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा। गुनूघाट पुलिस इसमें तपतीश कर रही है।