Llनाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक लंबे समय से पंजाब रोडवेज की बसें दो सड़का के समीप यात्रियों को छोड़ पांवटा साहिब की और निकल जाती थी। जिसके कारण एक बहुत बड़ी समस्या स्थानीय लोगो को झेलनी पड़ रही थी। लेकिन अब इस समस्या का निदान हो चुका है। पंजाब रोडवेज की बसों ने अब नाहन आना शुरू कर दिया है और नाहन आने वाले यात्रियों को अब राहत की सांस मिली है।……यह बेहतरीन कार्य नाहन जीएमआईसी में बतौर रीडर कार्य करने वाले कुणाल टांक ने किया है। कुणाल टांक ने कुछ समय पहले पंजाब रोडवेज के निदेशक को एक ई -मेल से पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने बयां किया था कि नाहन पंजाब रोडवेज की बसें नाहन आने वाले यात्रियों को यहां से मात्र तीन किलोमीटर दूर दो सड़का के पास छोड़कर पांवटा साहिब जाती है।.. इसके बाद उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।.. इस पत्र पर अमल करते हुए पंजाब रोडवेज के निदेशक ने सभी चालकों को इस बाबत निर्देश दिए और इसके बाद पंजाब रोडवेज की बसें अब नाहन बस स्टैंड यात्रियों को छोड़ रही है।… सभी लोगों की तरफ से कुणाल टांक भाई का बहुत बहुत आभार।
..