नाहन: एचआरटीसी की बहू मंजिला पार्किंग में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में मंगलवार देर रात्रि शुभम सैनी निवासी शिमला रोड की गाड़ी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी में टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है । शुभम सैनी ने बताया कि यहां पर कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है जिससे उक्त गाड़ी की पहचान हो सके। उधर इससे पहले भी आशीष कश्यप, प्रदीप बत्रा की गाड़ी को टक्कर मार कर नुकसान पहुंचाया गया था। शुभम सैनी ने बताया कि वह हर महीने एचआरटीसी विभाग को 1280 रुपए देता है इसके बावजूद भी उसकी गाड़ी पार्क में सुरक्षित नहीं है जो की हैरत का विषय है।.. उधर अन्य जानकारी के अनुसार बहु मंजिला पार्किंग नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई है। जिसे रोके जाने के लिए कोई कुछ प्रयास नहीं करता।.. इन नशेड़ियों द्वारा ही गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा।…पुलिस चौकी हटाने के कारण नाहन बस स्टैंड पर शरारती तत्व काफी सक्रिय हो गए हैं। जिन पर लगाम लगाई जानी अति आवश्यक है।..एचआरटीसी विभाग का कहना है कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए विभाग को लिखा गया है।