नाहन: 7 साल के प्यारे बच्चे कुशाल ने एक फीमेल डॉग को अपना कर पशु प्रेमी होने की मिसाल दी है। कुशाल ने कहा कि वह इस फीमेल डॉग को अपने घर ले जाकर इसे पालेगा।.. बता दें की रानीताल के समीप कुछ दिन पूर्व एक फीमेल डॉग ने कुछ डॉग्स को जन्म दिया था। जिनमें सभी डॉग को कोई ना कोई ले गया। लेकिन फीमेल डॉग को कोई नहीं ले गया यह फीमेल डॉग आवारा घूमती रहती थी और एक कार के नीचे रहती थी। आज जब कुशाल की नजर इस फीमेल डॉग पर पड़ी तो उसे बहुत तरस आया और इसने इसे उठा लिया और इसे अपने घर की और ले चला।… कुशाल ने बताया कि मेरे माता-पिता बहुत अच्छे हैं जो इस फीमेल डॉग को अपना लेगे हम सब मिलकर इसकी सेवा करेंगे।… गौर हो कि जिला मुख्यालय नाहन में आवारा कुत्तों की संख्या बड़ी हुई है और इन आवारा कुत्तों को कोई शेल्टर प्राप्त नहीं है। प्रशासन द्वारा अभी तक आवारा कुत्तों को शेल्टर देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है और ना इस कार्य में शीघ्रता लाई गई है।… जब तक प्रशासन ऐसा नहीं करता है तब तक हमें आवारा कुत्तों को आश्रय देना चाहिए। जैसा आश्रय फीमेल डॉग को कुशाल देने जा रहा है। हमें कुत्ते थोक में नहीं पालने चाहिए उतने पालने चाहिए जितने कि हम सही उसकी देखभाल कर सके और हमारे पड़ोसी भी दुखी ना हो और उनका गंद हम खुद स्वयं उठाएं जिससे स्वच्छता भी बनी रहे।