नाहन: संयुक्त पटवारी और कानूनगो महासंघ की नाहन इकाई के सदस्य आज उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिले। इस दौरान उन्होंने इकाई ने मंत्री को एक ज्ञापन दिया। जिसमें पटवारी व कानूनगो कैडर को यथार्थ रखने की मांग की गई। ज्ञापन में प्रदेश सरकार पटवारी का कानूनगो इंटरनेट की सुविधा दी जाने की मांग की गई। ज्ञापन ने बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरएमएस के माध्यम से सभी प्रकार की फीस को ऑनलाइन कर दिया है लेकिन सरकार द्वारा किसी प्रकार की इंटरनेट सुविधा पटवार हुआ कानूनगो वृत कॉल नहीं दी है। इसी तरह ज्ञापन में बताया गया कि जिला में 15 कल को के पद रिक्त हैं। यदि सरकार द्वारा 1 वर्ष की छूट पदोन्नति नियम में दी जाए तो इन पदों को भरा जा सकता है। इसी तरह जिला सिरमौर में पटवार कानून गो के चौकीदार के 70 पद रिक्त है को भरने की मांग की गई। यहाँ बताया गया कि उक्त सभी मांगे पूरी किए जाने से आम जनमानस को राजस्व संबंधी कार्य करवाने में सुविधा मिल सके।