नाहन: कच्चा टैंक पुलिस चौकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिफ्ट होने के बाद कच्चा टैंक क्षेत्र में अव्यवस्था बने शुरू हो गई है। जब से पुलिस चौकी यहां से शिफ्ट हुई है तब से उक्त कच्चा टैंक क्षेत्र में रोजाना जाम लग रहे हैं जिसे हटाने के लिए लोगों को पुलिस को बुलाना पड़ता है उसके बाद जाम हटता।.. इसी तरह कच्चा टैंक क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है यहां पर बस स्टैंड पर शाम के समय शराबियों का जमघट लगा लेता है जो यहां पर शराब पीकर हुडदंग मचाते हैं। और शाम के समय युवक मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए ट्रिपल राइडिंग में तेज गति से वाहन चलाते हैं। पुलिस के न होने के चलते हैं। शरारती तत्वों के हौसले बुलंद है। एचआरटीसी की पार्किंग में दिन व रात में शरारती तत्व घुसे रहते और नशे करते हैं और उसके बाद वहां मौजूद गाड़ियों को नुकसान पहुंचा देते हैं। अभी तक एचआरटीसी की पार्किंग में पर तीन लोगों की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया जा चुका है।.. उधर यहां एचआटीसी विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे का कोई इंतजाम नहीं किया गया है जिसके चलते उक्त शरारती तत्वों का पता नहीं लगता है। …. उधर पुलिस विभाग कच्चाटेंक चौकी को पुनः स्थापित करने के लिए सुस्त रवैया अपनाया जा रहा है अभी तक चौकी स्थापित नहीं की जा रही है और नहीं कहीं किराए पर कोई भवन लिया जा रहा है।.. यहां पर आप जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बिल्डिंग जहां पहले विजिलेंस का दफ्तर हुआ करता था, वहां चौकी शुरू करने की बात सामने आई है जिसमें पेंच किराए पर आकर अटका है।… प्रदेश सरकार वह जिला पुलिस मुख्यालय को अप पुलिस चौकी को जल स्थापित करना चाहिए जिससे कच्चा टैंक क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी बनाई जा सके।