नाहन: कोर्ट रोड के समीप पुरानी तहसीलदार ऑफिस को तोड़ने का काम चला हुआ है। लेकिन इस काम में बिजली की एलटी लाइन में 2 तारे जोड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी।.. मौके पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने आकर उक्त तार को हटवाया और वह मौजूद तहसील के मीटर से कनेक्शन से उन्हें कार्य करने के लिए कहा है।… बिजली विभाग इसमें ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगा क्योंकि बिना परमिशन यहां कार्य किया जा रहा था।. यहां सरासर बिजली की लाइन में से चोरी की जा रही थी।… बता दे की तहसीलदार की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बन जाने काम चल रहा है इस प्रक्रिया में अभी पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है और इसमें पत्थर तोड़ने वाली मशीन का प्रयोग किया जा रहा है।… यहां बता दे कि लकड़ी के डंडानुमा जुगाड़ पर 2 तारे जोडी गई थी जिसे एल टी तार में जोड़ा गया था। प्रस्तुत फोटो में आप चोरी किया गया जुगाड़ देख सकते है।.. बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने माना है कि बिजली की तार से बिजली चोरी की जा रही थी और इसमें करवाई और जुर्माना किया जाएगा।