नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग में अभी अव्यवस्था बनी हुई है।.. बाग में व्यवस्था और इसका संरक्षण करने वाली ही अव्यवस्था फैला रहे हैं। जिला ऐतिहासिक रानीताल बाग में कुछ समय से एक माली द्वारा अपनी गाड़ी एचपी 18c 5509 बाग में लगाई जा रही है।। प्रस्तुत फोटो में बाग में माली द्वारा पार्क की गाड़ी देख सकते हैं।.. जब माली ही इस तरह का कार्य करेंगे तो अन्य लोगों को बैग में मनमानी करने से कैसे रोका जाएगा।.. उधर बाग में टूटे झूले हर कहीं कूड़े के ढेर बैग में मरी हुई मछलियां बाकी अव्यवस्था को प्रदर्शित करती है। जिससे बाग का सौंदर्य भी खराब हो रहा है। बाग में अव्यवस्था देखकर पर्यटक भी प्रभावित होते है। नगर परिषद को रानीताल बाग के सौंदर्य को बचाने के लिए इसमें व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि अपने ऐतिहासिक रानीताल बाग सुंदर बने और पर्यटक यहां आकर खुश हो।