नाहन: नाहन कालाआम दो सड़का पर आज ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें उनके हाथ में चोट आई है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंचार्ज उक्त बाइक को रोकन रहे थे। लेकिन बाइक चालक ने ट्रैफिक इंचार्ज को देखते ही तेज स्पीड कर दी और इसमें ट्रैफिक इंचार्ज को हाथ में चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी डेंजर ड्राइविंग का चलान भी खिलाफ किया गया है।