नाहन: सिरमौर पुलिस की स्पेशल टीम ने आज गौशाला के पास एचपी 71 9857 गाड़ी में तलाशी के दौरान उसमें बैठे लड़का क्षेत्र के कुलदीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके कब्जे से 18 पेटीएम बरामद की है जो अवैध रूप से लेकर आ रहा था।.. इनमें 7 बीयर,7 देसी व चार इंग्लिश शराब की पेटिया मौजूद थी।