नाहन: अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने आज चिढ़ावली कब्रिस्तान व आसपास के क्षेत्र पोधारोपण किया। इस दौरान यहां नीम और तुहनी के 105 पोधे लगाए गए।… अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष व बॉबी अहमद ने बताया कि अभी 100 पौधे और लगाने बाकी है,,आप सबसे गुजारिश है आने वाली पीढियों को बचाना है जिससे वो सांस सही ढंग से ले सके तो आप सब एक एक पेड़ भी लगाए तो ये प्रकृति भी हमारा ख्याल रखेगी। इस पौधारोपण कार्यक्रम में सलीम अहमद,इस्लाम खान,मोबिन,इकबाल शेख,इम्तियाज मिर्जा, मोहम्मद रफी, तेहसीन मिर्जा, इमरान खान, मोहम्मद कैफ,धोनी,आरिफ अंसारी,नावेद सय्यद इस नेक काम में शामिल हुए।