नाहन: ददाहू तहसील के अंतर्गत कटाह शीतला पंचायत में पिछले कुछ समय से बिजली के कट की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण चांदनी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार का शीतला में ढांग, गांवडा, खेना, चम्बियार, खराडी में लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. यहां स्थानीय निवासी शमशेर ठाकुर, अनिल शर्मा, लक्ष्मीचंद, दीपराम आदि ने समस्या का समाधान करने की मांग की है