नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में वर्षा शालिकाओ का होना या ना होना एक बात है। वर्षाशालिका यात्रियों के खड़े होने और बरसात से बचने के लिए बनाई जाती है लेकिन वर्षाशालिकाओ को कई जगह पार्किंग का अड्डा बनाया जा रहा है और वहां गाड़िया पार्क की जा रही हैं। जिसके कारण उन्हें बस नहीं दिख पाती है।… नौनी का बाग स्थित वर्षाशालिका का भी यहीं हाल है। यहां निजी बसे और ट्रक पार्क रहते हैं जिसके कारण लोगो को बस का इंतजार वर्षाशालिका के आगे करना पड़ता हैं।… स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।