नाहन: शहर के कोर्ट रोड के समीप पिछले एक माह से स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से ठप्प पड़ी है।.. जिसके कारण यहां काले अंधेरे का सम्राज्य है।.. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले सारे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के पास स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है और विभाग के कार्यालय के अंदर भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। यह नजदीक में ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग माशीन का स्टोर भी है जिसके के आगे भी अंधरा है। . स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की मांग की, जिससे यहां से अंधेरा हट सके।… उधर इसी तरह कोर्ट रोड की सड़क भी खस्ताहाल है। जिसे दुरुस्त नहीं किया गया है यह सड़क आम राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी वह है प्रशासन को दुरुस्त करवाने के लिए आगे आना चाहिए।