नाहन: शहर के माल रोड पर सड़क सीवरेज की नाली के पास सड़क धस गई है जिसके कारण बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है।.. प्रस्तुत फोटो में आप बना गड्ढा देख सकते हैं।.. जब तारकोल वाली सड़क बनाई गई थी तो इस दौरान बिल्कुल भी यह ना देखा गया कि आने वाले समय में यहां यह सीवरेज की नाली खतरे का सबब बन जाएगी।उधर उधर मौके पर एक्सईन भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने भी आने वाली समस्या को नहीं देखा।… गौर हो की तारकोल की सड़क का जगह-जगह बुरा हाल देखा जा सकता है।…. यह सड़क सही प्लानिंग के साथ नहीं बनाई गई है जिसका खामियाजा आम जनता आप भुगत रही है।