नाहन : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी के चलते यहां उपचारधीन मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाहन मेडिकल कॉलेज द्वारा मरीजों को पंखे तक की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है जिससे उमस वाली गर्मी से कैसे बचे।… नाहन मेडिकल कॉलेज की इस गरीबी को देखते मरीजो के तीमारदारों ने खुद ही पंखे का प्रबंध करना पड़ता है।.. उन्हें पंखे लेकर मेडिकल कॉलेज आना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप ऑर्थोवार्ड में देख सकते हैं मरीज के बैड पर पखे लगाए गए हैं।.. उधर नाहन मेडिकल कॉलेज में जो पंख है वह काफी पुराने हैं जिससे किसी को भी हवा नहीं लगती है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नहान मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं का समाधान करना चाहिए और मरीजों को सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।